AWES Army School Teacher Vacancy 2025 : कैसे बनें आर्मी स्कूल में टीचर? एग्जाम डेट, योग्यता और सेलेक्शन प्रोसेस सब कुछ जानिए।

AWES Army School Teacher Vacancy 2025 : कैसे बनें आर्मी स्कूल में टीचर? एग्जाम डेट, योग्यता और सेलेक्शन प्रोसेस सब कुछ जानिए।

Army Welfare Education Society (AWES) ने TGT, PGT, PRT पदों की भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अगर आप टीचिंग में करियर बनाना चाहते हैं, तो ये आपके लिए शानदार मौका है। आवेदन की प्रक्रिया 5 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 16 अगस्त 2025 है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 57 वर्ष (16 अगस्त 2025 तक) होनी चाहिए। पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

जरूरी तारीखें

भर्ती का नाम –AWES TGT, PGT, PRT भर्ती 2025
अप्लाई पात्रता –भारत का नागरिक पुरुष और महिलाएं दोनों।
कितनी वैकेंसी है? –जल्दी जानकारी अपडेट की जाएगी।
फॉर्म शुरू –5 जून 2025
फॉर्म भरने की आखिरी तारीख –16 अगस्त 2025
फीस जमा करने की आखिरी तारीख –18 अगस्त 2025
फॉर्म में सुधार (Correction) की तारीखें –22 से 24 अगस्त 2025
परीक्षा की तारीख – 20 और 21 सितम्बर 2025
एडमिट कार्ड तारीख –8 सितम्बर 2025
रिजल्ट आने की तारीख – 8 अक्टूबर 2025

आवेदन फीस

सामान्य / ओबीसी वर्ग : ₹385/-
SC / ST वर्ग : ₹385/-
फीस ऑनलाइन ही जमा करनी है। जैसे
डेबिट कार्ड
क्रेडिट कार्ड
इंटरनेट बैंकिंग
मोबाइल वॉलेट
IMPS

उम्र सीमा

16 अगस्त 2025 तक
फ्रेश उम्मीदवार 40 साल से कम
एनसीआर स्कूल के लिए TGT/PRT – 29 साल से कम, PGT – 36 साल से कम
अनुभवी उम्मीदवार 57 साल से कम
AWES के नियमों के हिसाब से उम्र में छूट दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता

PGT (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर

किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री
साथ में B.Ed. जरूरी
कम से कम 50% अंक होने चाहिए
जिन विषयों के लिए वैकेंसी है –

  • इंग्लिश
  • हिंदी
  • मैथ्स
  • हिस्ट्री
  • जियोग्राफी
  • इकोनॉमिक्स
  • पॉलिटिकल साइंस
  • फिजिक्स
  • केमिस्ट्री / बायोकैमिस्ट्री
  • बायोलॉजी / जूलॉजी
  • बायोटेक्नोलॉजी
  • साइकोलॉजी
  • कॉमर्स
  • कंप्यूटर साइंस / IT (BE/B.Tech/MCA या M.Sc. मैथ्स)
  • होम साइंस
  • फिजिकल एजुकेशन (M.P.Ed.)

TGT ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर

किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन डिग्री
साथ में B.Ed. जरूरी
कम से कम 50% अंक होने चाहिए
जिन विषयों के लिए वैकेंसी है –

  • इंग्लिश
  • हिंदी
  • संस्कृत
  • हिस्ट्री
  • जियोग्राफी
  • पॉलिटिकल साइंस
  • मैथ्स
  • फिजिक्स
  • केमिस्ट्री
  • बायोलॉजी (बॉटनी या जूलॉजी)

PRT (प्राइमरी टीचर)

ग्रेजुएशन + B.Ed. या
2 साल का डिप्लोमा इन टीचिंग या
4 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स

परीक्षा पैटर्न

परीक्षा ऑनलाइन होगी (CBT)
सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे (MCQ)
कुल सवाल – 200
कुल अंक – 200
परीक्षा की भाषा – हिंदी और अंग्रेजी
परीक्षा का समय – 3 घंटे
हर सही जवाब पर +1 अंक मिलेगा
हर गलत जवाब पर ¼ अंक कटेंगे
परीक्षा में तीन सेक्शन होंगे:
*सेक्शन A – सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स
*सेक्शन B – पेडागॉजी, करिकुलम और एजुकेशन पॉलिसी
*सेक्शन C – अकादमिक ज्ञान (Academic Proficiency)

सिलेक्शन प्रोसेस

A. स्क्रीनिंग टेस्ट (ऑनलाइन परीक्षा)
B. इंटरव्यू
C. टीचिंग स्किल्स की जांच
D. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
E. मेडिकल टेस्ट

ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें?

  1. सबसे पहले आपको इसकी AWES की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  3. अपनी पर्सनल डिटेल्स और एजुकेशनल डिटेल्स सही-सही भरें।
  4. फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  5. फीस ऑनलाइन जमा करें।
  6. सबमिट करने के बाद प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

कोई भी गलत जानकारी भरने पर फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है।
आवेदन की आखिरी तारीख का इंतजार न करें, समय रहते आवेदन कर दें।
ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट जरूर देखें।

कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

  • फोटो – पासपोर्ट साइज कलर फोटो, सफेद या हल्की बैकग्राउंड पर
  • सिग्नेचर – काले या नीले पेन से सफेद पेपर पर साफ सिग्नेचर
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र – ग्रेजुएशन, मास्टर डिग्री, B.Ed. आदि
  • जाति प्रमाण पत्र – SC/ST/OBC के लिए
  • पहचान पत्र – आधार कार्ड, वोटर ID, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि
  • निवास प्रमाण पत्र – अगर राज्य की वैकेंसी के लिए जरूरी है
  • आय प्रमाण पत्र – EWS कैटेगरी वालों के लिए
  • अन्य प्रमाण पत्र – दिव्यांग, एक्स-सर्विसमैन आदि के लिए (यदि लागू हो)

AWES TGT, PGT, PRT भर्ती 2025 FAQs

1: AWES भर्ती 2025 का फॉर्म कब से भर सकते हैं?
फॉर्म 5 जून 2025 से शुरू हो गए हैं।

2: आवेदन की आखिरी तारीख क्या है?
फॉर्म लास्ट डेट 16 अगस्त 2025 है।

3: परीक्षा कब होगी?
20 और 21 सितंबर 2025 को ऑनलाइन।

4: कौन-कौन आवेदन कर सकता है?
जिसने ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुएशन + B.Ed. किया है, वो आवेदन कर सकता है।

5: उम्र कितनी होनी चाहिए?
फ्रेश उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 40 साल और अनुभवियों के लिए 57 साल तक।

6: कितनी फीस लगेगी?
सभी कैटेगरी के लिए ₹385/- फीस है।

7: कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे?
फोटो, सिग्नेचर, डिग्री सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि।

8: चयन कैसे होगा?
ऑनलाइन परीक्षा
इंटरव्यू
टीचिंग स्किल्स टेस्ट
डॉक्यूमेंट चेक
मेडिकल

9: परीक्षा कितने अंकों की होगी?
परीक्षा 200 नंबर की होगी, जिसमें 200 सवाल होंगे।

10: कहां से आवेदन करें?
AWES की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें – www.awesindia.com या www.awesindia.com से

AWES Army School Teacher Vacancy 2025 : Check Here

ApplyClick Here 
NotificationsClick Here
Home PageClick Here
ResultClick Here
WhatsApp GroupJoin Here
Telegram GroupJoin Here
Official Website PageClick Here

Latest Update 2025

AWES Army School Teacher Vacancy 2025